Friday, August 29, 2025

नवरात्र में होने वाली वीरांगना बालिका कराते प्रतियोगिता के पोस्टर का हुआ विमोचन

: नवरात्र में होने वाली वीरांगना बालिका कराते प्रतियोगिता के पोस्टर का हुआ विमोचन..!!

 

आरम्भ स्पोर्ट्स एंड फिटनेस अकादमी वाराणसी द्वारा सिको काई कराटे का कलर बेल्ट परीक्षा में विभिन्न विद्यालयों के कुल 98 कराटे खिलाड़ियों ने येलो, ऑरेंज, ग्रीन, ब्लू, परपल तथा ब्राउन बेल्ट की परीक्षा दी और सफलता पूर्वक पास किया |

पास हुए खिलाड़ियों कों संत अतुलानंद रचना परिषद के सचिव श्री राहुल सिंह सर, क्रीड़ा भारती काशी प्रान्त के अध्यक्ष श्री पंकज श्रीवास्तव, मिशन शक्तिसेना अभियान की सजग प्रहरी सी ए जमुना शुक्ला जी तथा ब्रम्हराष्ट्र एकम के संस्थापक डा सचिन मिश्रा जी ने प्रमाण पत्र एवं बेल्ट देकर बच्चो का उत्साह वर्धन किया, साथ ही साथ नवरात्र में होने वाली बालिका कराटे प्रतियोगिता *वीरांगना* के पोस्टर का विमोचन करते हुए काशी की सभी बालिकाओं कों आमंत्रित किया | *हर घर दुर्गा* के लिए सभी अभिभावकों से अपील की कि काशी के सभी अभिभाक अपनी बेटियों व बेटों कों मार्शल आर्ट्स अवश्य सिखाये | आज के परीक्षा के मुख्य निर्णयक सेंसई अजीत श्रीवास्तव, राजेंद्र तिवारी के साथ शिवम् पाण्डेय रहे, कार्यक्रम का संचालन आरम्भ अकादमी के सयोजक सेंसई अखिलेश रावत ने किया |

 

UP18 न्यूज से सरफराज खान की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir