Friday, August 29, 2025

राजकीय जिला अस्पताल शिव प्रसाद गुप्त चिकित्सालय, कबीर चौरा में दिव्यांगजनों को प्रमाण- पत्र बनने में आ रही

 

राजकीय जिला अस्पताल शिव प्रसाद गुप्त चिकित्सालय, कबीर चौरा में दिव्यांगजनों को प्रमाण- पत्र बनने में आ रही समस्याओं की शिकायतों को लेकर राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य गण दिव्यांग बंधु डॉ उत्तम ओझा एवं डॉ संजय चौरसिया ने आज वहां पर आकस्मिक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्हें कई प्रकार की खामियां मिली। दिव्यांगजनों की लंबी-लंबी लाइनें, सामान्य जनों के साथ उन्हें भीड़ में खड़ा करना, बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों का कडी़ धूप में खड़ा देखकर दोनों सदस्य बिफर पड़े, उनके उग्र रूप को देखकर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। दोनो सदस्यों ने एक एक दिव्यांगजन से मिलकर उनकी समस्याएं जानी तथा वहां हो रहे पंजीकरण, बन रहे प्रमाण-पत्र एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के तत्पश्चात चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में चिकित्सा अधीक्षक से वार्ताकर दिव्यांगजनों के पंजीयन का स्थान परिवर्तित करने, उनके बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था करने तथा पीने के पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया, दिव्यांगों के रजिस्ट्रेशन हेतु कहीं भी साइन बोर्ड न होने का विषय भी अधीक्षक के सामने रखा अधीक्षक से हुई वार्ता के क्रम में उन्होंने एक पत्र लिखकर 15 दिन का समय चिकित्सा अधीक्षक को दिया है जिसके अंदर सभी समस्याओं को दूर कराना है।

राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉ उत्तम ओझा ने बताया कि दिव्यांगजनों से उन्हें लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि कबीर चौरा हॉस्पिटल में व्यवस्था ठीक नहीं है जिस पर उन्होने आकस्मिक निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि यह माननीय प्रधानमंत्री जी का संसदीय क्षेत्र है और वाराणसी जिले को आदर्श जिले के रूप में बनाने के लिए हम संकल्पित है।

राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉ संजय चौरसिया ने कहां की दिव्यांग जनों को मानवीय आधार पर सहयोग मिलना चाहिए उनके कार्य को सभी चिकित्सालयों में प्राथमिकता के आधार पर करना चहिए। हम किसी भी दिव्यांग को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने देंगे अगर किसी दिव्यांग को कोई समस्या आती है तो वह हम से संपर्क कर सकता है और बताया कि आगे यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा।

काली शंकर उपाध्याय की एक रिपोर्ट

9554556060

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir