कच्चे के मकान गिरने से दो की मौत
सोनभद्र
रायपुर थाना क्षेत्र के सरईगढ़ चौकी अंतर्गत सिकरवार गांव में भारी बरसात से दीवार गिरने से दो की मौत चार घायल।
जानकारी के अनुसार अमर बहादुर सिंह के परिवार के लोग जिसमें पत्नी बेटी व दो बच्चियां रसोई घर में थी। पड़ोसी हौशीला सिंह की कच्चे की दीवार काफी जर्जर हालत में थी जो अचानक शुक्रवार के रात्रि 8 बजे के लगभग अमर बहादुर सिंह की दीवाल पर गिर पड़ी जिससे पूरा मकान गिर पड़ा रसोई में मौजूद मुनिया देवी 55 वर्ष बेटी पूजा 30 वर्ष रानी देवी 12 वर्ष काव्या 10 माह सभी लोग दीवाल के मलबे में दब गए।आनन फानन में ग्रामीणों के सहयोग से मलबे हटाकर सबको बाहर निकाला गया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई तथा एंबुलेंस को बुलाया गया सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया जिसमें मुनिया देवी एवं काव्या को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तथा गंभीर रूप से घायल रानी वह पूजा को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। पूरा परिवार सदमे में है बड़ी घटना से सारे गांव में हाहाकार मचा हुआ है थाना प्रभारी विश्वज्योति राय चौकी इंचार्ज बजरंग बली चौबें सूचना पर मौके पर पहुंच गंभीर घायलों को तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए भेजवाया तथा आवश्यक कार्रवाई में जुट गए हैं।
TTM news से चंद्रमोहन शुक्ल की रिपोर्ट