Friday, August 29, 2025

गोरखपुर में डीसीएम ने मारी बस में टक्कर, छह की मौत , कई घायल

गोरखपुर में डीसीएम ने मारी बस में टक्कर, छह की मौत , कई घायल

 

 

 

गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर के पास गुरुवार की देर रात रोडवेज की अनुबंधित बस में तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 25 घायल हो गए। इनमें 15 की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

 

गोरखपुर से पडरौना जा रही बस में 51 लोग सवार थे। हादसे के बाद डीसीएम चालक व खलासी फरार हो गए। एम्स थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल व बीआरडी मेडिकल कालेज पहुंचाया। मृतकों में चार लोगों की पहचान हो गई है। सभी कुशीनगर जिले के रहने वाले थे।हादसे की सूचना पर एसपी सिटी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने सदर अस्पताल और मेडिकल कालेज के डॉक्टरों को भी अलर्ट कर दिया, जिसके बाद डॉक्टर भी पहुंच गए।

 

सूत्रों के मुताबिक, गोरखपुर से एक अनुबंधित बस सवारियों को लेकर पड़रौना जा रही थी। जगदीशपुर के मल्लपुर के पास बस का पहिया पंचर हो गया था। बस को सड़क के किनारे खड़ी करके चालक और कंडक्टर ने दूसरी बस मंगया था। एक खाली बस गोरखपुर से पहुंची और सवारियों को बैठा रही थी। कुछ सवारी बस में बैठ गए थे जबकि कुछ अभी दोनों बसों के बीच खड़े थे इस बीच एक तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक ने बस में पीछे से टक्कर मार दी।

 

 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। उनके ऊपर पहिया चढ़ गया, जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए। घायल हुए 28 लोगों को पुलिसकर्मी जिला अस्पताल ले गए, जहां पडरौना मिश्र पट्टी के हिमांशु यादव, तुर्कपट्टी के रुदौलिया गांव के रहने वाले सुरेश चौहान, हाटा के मदरहा गांव के रहने वाले नितेश पांडेय व शैलेश पटेल की भी मौत हो गई। उधर, दुर्घटना के बाद अफसरों ने सदर और मेडिकल कालेज के डॉक्टरों को अलर्ट किया। भारी संख्या में घायलों के पहुंचने पर डॉक्टरों को बुला लिया गया।

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir