पुलिस मुठभेड़-11/04/2022
पुलिस मुठभेड़ का विवरण।
थाना कोतवाली नगर जनपद गाजियाबाद
नया बस अड्डा से एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों द्वारा वादी दीपक कुमार पुत्र जयराम निवासी हिंद नगर कॉलोनी थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद को असलहा दिखाकर उनसे 1 मोबाइल 1 पर्स,नया बस अड्डा चौकी क्षेत्र से छीन कर भाग रहे थे , RT संदेश के आधार पर सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी रास्तों की नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी जहां चौकी सिविल लाइन के सामने मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धो को रुकने का इशारा किया गया तो वो पुलिस पार्टी पर फायर करके भागने लगे।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को चिपयाना फाटक पर पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी तथा उन को गिरफ्तार कर लिया गया।
उनके पास से 1 पर्स, 1 मोबाइल, 2 अवैध असलाह (जिसको दिखाकर लूट की गई थी) तथा मोटरसाइकिल स्प्लेंडर UP13 AE 4805 को तस्दीक किया गया तो थाना कवि नगर से चोरी की गई थी ।घायल बदमाशों को वास्ते उपचार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिफ्तार अभियुक्त-
1. अभिषेक राजपूत पुत्र राकेश राजपूत निवासी छपरौला जनपद गौतम बुद्ध नगर उम्र 22 वर्ष
2. सौरव पुत्र वीर कुमार निवासी विजयनगर जनपद गाजियाबाद
उम्र 21 वर्ष
बरामदगी का विवरण
1- एक चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल UP13 AE 4805 रंग काला
2- एक मोबाइल फोन
3- एक पर्स जिसमें वादी का वोटर कार्ड तथा 1200 रुपए बरामद हुए
4 – दो अवैध असलाह, 2 फायर कारतूस तथा कुछ जिंदा कारतूस