समर कैम्प एंजल में दुल्हन सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन।
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर,नन्द बॉक्सिंग एकेडमी सैक व मुगलसराय कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के तत्वधान में श्री साईं पब्लिक स्कूल में 30 दिवसीय एंजेल समर कैंप में आज दुल्हन सज्जा टेस्ट का आयोजन किया गया जिसमे 34 बालिकाओं ने इस टेस्ट में प्रतिभाग की जिसमे पंजाबी,मराठी,क्रिश्चियन,हिंदू,मुस्लिम,बंगाली,साउथी,हरियाणवी ड्रेस में दुल्हन के रूप में अपने को सजा कर मन मोह लिया। कैंप के संरक्षक डॉ अनिल यादव ने बताया कि दुल्हन सजाओ प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेने वाली बच्चियों ने गजब का प्रतिभा का प्रदर्शन किया व दुल्हन में प्रोफेशनल्स को भी पीछे छोड़ दिया।जितनी बच्चियां दुल्हन बनी थी, लग रहा था जैसे वह ब्यूटी पार्लर से सजकर आ रही हो। यह इस समर कैंप की बहुत बड़ी उपलब्धि है कम से कम संसाधन में अधिक से अधिक परिणाम देना।कैम्प के संचालक कुमार नन्दजी व मनीष सिंह ने बताया कि डान्स,ड्रामा,योगा,सेल्फडिफेंस,बॉक्सिंग,रैम्पवॉक,मेहंदी,बीयूटीसीयन,कंप्यूटर,स्पोकेन इंग्लिश,ड्रॉइंग का आयोजन किया जारहा जिसका 27 जून को बालाजी लॉन में फिनाले किया जाएगा।इस अवसर पर निर्णायिका के रूप में सभासद आरती यादव,पूजा यादव व सुजीत मिश्रा,प्रमोद पाण्डेय थे तथा कैम्प के शिक्षक रूपा सिंह(व्यूटीशन) शालिनी शर्मा,सुनीता कुमारी,बंटी जी,रामजनम,पवन जायसवाल, सहाबुद्दीन,राहुल,सिद्धार्थ,प्रताप चौबे इत्यादि उपस्थित रहे।
चन्दौली से मनोज कुमार पाठक की रिपोर्ट।