सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा व विशाल भंडारे का समापन
घोरावल (सोनभद्र)
विशाल भंडारे के साथ घोरावल नगर के शिव मंदिर धर्मशाला प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ संपन्न। मुख्य यज्ञाचार्य के नेतृत्व में यज्ञाचार्यों द्वारा पूर्णाहुति की प्रक्रिया सम्पन्न हुई जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। तथा हजारों श्रद्धालुओं ने कथा प्रारंभ से लेकर अंत तक भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। वृंदावन से पधारे युवा विद्वान कथावाचक ब्रजरज दास को श्रद्धालुओं ने भावभीनी विदाई दी।
श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन सोमवार रात व्यासपीठ से श्री ब्रजरज दास ने कहा कि परम् अवतार भगवान श्रीकृष्ण एवं जगद्जननी माता राधारानी की पावन कथा सुनने वाले और सुनाने वाले दोनों ही अपार पुण्य के भागी होते हैं। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को सदैव धर्म और सत्य के मार्ग पर दृढ़तापूर्वक चलना चाहिए,क्योंकि अंततः धर्म की ही विजय होती है और अधर्म पराजित होता है।भगवान सदैव धर्म के पक्ष में होते हैं। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं का आह्वान किया कि वे सभी सत्य, परोपकार, करुणा, त्याग जैसे मानवीय मूल्यों को आत्मसात करें।नशाखोरी, दहेज प्रथा, ऊंच नीच जैसी कुरीतियों से दूर रहें, और अपने बेटा बेटियों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देकर उन्हें मानवता की राह पर चलने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्या, रमेश पांडेय, सुरेंद्र मौर्या, अशोक अग्रहरि, किशानु, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार, नंदलाल उमर, छोटेलाल साहू, राजेश अग्रहरि इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Up18 news report by Anand Prakash Tiwari & Ram anush Dhar Dwivedi✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️