Friday, August 29, 2025

काशी के मुसलमान पूरा करेंगे मोदी के अरमान

*वाराणसी -*

काशी में मोदी का रोड-शो सोमवार को एक बड़ा संदेश दे गया खासतौर मोदी के विरोधियों को।दिलचस्प पहलू यह रहा कि मोदी के स्वागत के लिए रास्ते में बनाये गये लगभग हर मंचों पर मुस्लिम बंधुओं की सक्रियता कुछ अलग ही कहानी कहती नजर आयी।इस दौरान यूपी 18 संवाददाता ने जब मुस्लिम बंधुओं से बात करनी चाही तो पहले तो कुछ कहने से बचते नजर आए लेकिन जब बोलना शुरू किया तो अपने मन की बात कह दी।प्रस्तुत है बातचीत के अंश-

*मंहगाई,बेरोजगारी कोई मुद्दा नही-*

पाण्डेय हवेली के पास रहने वाले आरिफ जमाल से यह पूंछने पर कि चुनाव का क्या माहौल है? इस बार वे तपाक से बोल उठे सब मोदीमय है। मंहगाई व बेरोजगारी पर राय जानने पर बोले कि अब देश में मंहगाई व बेरोजगारी कोई मुद्दा ही नहीं है यह मुद्दा सिर्फ विपक्षी पार्टियों का है ।इनका कहना था कि जब देश का विकास होगा तो मंहगाई आयेगी ,मंहगाई सभी सरकारों के समय थी मोदी सरकार के समय ही मंगाई नहीं आयी।बेरोजगारी पर बोले काम करने वालों के लिए रोजगार की कमी नहीं है जो बेरोजगार हैं उनमें इच्छा शक्ति का अभाव है।

*जीत नहीं अब हैट्रिक की तैयारी-*

मदनपुरा के निवासी मोहम्मद युनुस का कहना था कि काशी में अब हार जीत की कोई बात ही नहीं है काशी अब बड़ी जीत की ओर अग्रसर है।उनका कहना था कि मोदी के रोड शो में उमड़ी भीड़ ने लोगों को संदेश दे दिया कि अब जीत ही नहीं बल्कि जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी है।मोहम्मद अंत में यह बोलने से नहीं चूके कि न कोई दूरी है न कोई खांई है,मोदी हमारे भाई है।

*रोड-शो नाही ई मोदी कय विजय रथ हव भईया-*

सोनारपुरा में पानी की दुकान पर पान लगा रहे और माथे पर चंदन व गले में रूद्राक्ष की माला पहने हुए सुरेश सिंह ने अपने मन की बात कुछ अलग ही अंदाज में वयां कर दी।रोड शो का काफिला व काफिले उमड़ी भीड़ को देखकर अपने बनारसी अंदाज में बोल उठे – ई रोड-शो नाही हव ई मोदी कय विजय रथ हव भईया।

कुल मिलाकर यह यह कहना जरूरी होगा कि ये पब्लिक है सब जानती है और लोकतंत्र में जनता जनार्दन को भगवान की संज्ञा दी जाती है पब्लिक के मुंह से निकली हुई हर बात सम्भवत: दूर तलक जायेगी।कितनी दूर जायेगी?क्या गुल खिलायेगी? किसकी बैतरणी पार लगायेगी? किसकी सरकार बनायेगी? यह चार जून को तय हो जायेगा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir