आकाशीय बिजली से युवक सहित दस मवेशियों की मौत
बीजपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा झीलों टोला परवतवा में मंगलवार को आकाशीय बिजली से पुनर्वास प्रथम निवासी रामकुमार उम्र 30वर्ष पुत्र समयलाल की मौत हो गई। घटना के वक्त युवक क्षेत्र के बरन नदी में मछली मारने गया हुआ था। परिजनों ने बताया कि राजकुमार दोस्तो के साथ मछली मारने बरन
नदी गया था, उसी दौरान अचानक तेज गरज चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।
वही दूसरी घटना में रामचंद्र गोंड के दस जानवरों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई ।
Up18news report by Sangam Pandey