राबर्ट्सगंज ब्लॉक सभागार में हार्टफूलनेस एजुकेशन ट्रस्ट के सौजन्य से ब्लॉक की 157 आंगनबाड़ी एवं सहायिकाओं को दिव्य जननी कार्यक्रम के लेवल -प्रथम, द्वितीय सत्र का प्रशिक्षण सम्पन।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
खंड विकास अधिकारी उमेश सिंह एवं सीडीपीओ, सुजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज दिन में 11:00 बजे से सायं काल 4:00 बजे तक ब्लॉक के सभागार में 157 आंगनवाड़ी एवं सहायिकाओं को दिव्य जननी कार्यक्रम के लेवल जेड-प्रथम के द्वितीय एवं तृतीय सत्र का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सदर ब्लॉक की मुख्य सेविका सुशीला देवी एवं अन्य मुख्य सेविकागण भी उपस्थित रहीं।
इस कार्यक्रम में हार्टफुलनेस संस्था के प्रशिक्षक राजकुमार मालवीय एवं वॉलिंटियर्स मुदिता श्रीवास्तव, कंचन लता, पुष्पा जायसवाल, शहर कुमारी शुक्ला, सुधा, सुधा मालवी, राम जी यादव, संजीव कुमार जायसवाल, अशोक कुमार सिंह, शमदन मोहन मिश्रा, रवि कुमार श्रीवास्तव, शिव नारायण लाल श्रीवास्तव, तेज बहादुर विश्वकर्मा, दीपक एवं गोपाल ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
आंगनवाड़ी एवं सहायिकाओं को प्राणायाम एवं योग के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी शिवनारायण श्रीवास्तव द्वारा दिया गया।
ब्राइटर माइंड्स के ट्रेनिंग प्राप्त किए हुए एक बालक जिसका नाम शाश्वत श्रीवास्तव है ने अपना करतब दिखाया। जिसने आंख पर पट्टी बांधकर विभिन्न प्रकार के रंग वाले गेंद को पहचाना तथा लोगों द्वारा हिंदी अंग्रेजी में लिखे हुए संक्षिप्त लेखों को पढ़ा।
सायं कालीन सत्र समाप्ति के पश्चात सभी आंगनबाड़ी एवं सहायिकाओं ने दिनांक 16 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे होने वाले तृतीय सत्र के प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने का आश्वासन दिया। धन्यवाद प्रस्ताव के साथ सत्र की समाप्ति की घोषणा की गई।