जीएसटी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम से सौ दो सौ रुपए टैक्स पर भी जारी हो रहे नोटिसों से व्यापारियों का हुआ जीना दुश्वार – डी पी गुप्ता
सुलतानपुर। भाजपा समर्थित भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल पंजी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता एड पत्रकार ने जीएसटी विभाग के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को आड़े हाथों लेते कहा कि यह सिस्टम बेहद मामूली टैक्स में भी नोटिस जारी कर देता है जिसके चलते व्यापारी के उत्पीड़न की संभावना बढ़ जाती है। इस सिस्टम को बंद कर देना चाहिए क्योंकि इस एआई सिस्टम ने ईमानदार व्यापारी को भी चोर बना दिया है। सौ दो सौ रुपए के विवादित टैक्स पर भी यह थोक के भाव नोटिस भेज देता है। हालांकि अब राज्य कर आयुक्त मिनिस्ती एस की तरफ से संयुक्त आयुक्त मुख्यालय (प्रशासन) हरि लाल प्रजापति की तरफ से सभी जोनल अपर आयुक्तों को निर्देश दिए गये हैं कि एआई सिस्टम द्वारा भेजी गई इस तरह की सभी नोटिसों पर किसी तरह की कार्रवाई ना की जाए। पर सवाल ये उठता है कि जब इस तरह की कमी इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम में थी तो इसे लागू क्यों किया गया। जीएसटी विभाग को बिना उचित जांच पड़ताल के इस तरह के नये सिस्टम को अपलोड ही नहीं करना चाहिए।
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट