बड़ी खबर –
उत्तर प्रदेश में 5वीं और 8वीं की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। अब प्रदेश में 10वीं-12वीं की तरह 5वीं और 8वीं की भी बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। अगर सबकुछ ठीक रहा तो आगामी सत्र यानि कि 2024 में छात्रों को बोर्ड परीक्षा देनी पड़ेगी। जानकारी के मुताबकि बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पांचवीं और आठवीं की परीक्षाएं अब बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर होंगी। इसके अलावा तिमाही, छमाही और इंटरनल लिखित परीक्षाएं भी करवाई जाएंगी। इस संबंध में परीक्षा नियामक प्राधिकारी को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही नियामक से यह भी पूछा गया है कि प्रस्ताव तैयार करने में कितनी खर्च आएगा……