कोरोना से युवा प्रधानाचार्य की मौत
करमा (बी एन यादव)घोरावल विकासखंड के मरसडा ग्राम स्थित एसआर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार की मौत से क्षेत्र में शोक ब्याप्त है। गौरतलब है कि राजेश कुमार पुत्र राम आसरे मौर्य मरसड़ा ग्राम में स्थित एसआर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य थे जो काफी होनहार और लोकप्रिय थे। बुधवार की शाम कोरोना की बीमारी से वाराणसी स्थित निजी चिकित्सालय में असामयिक मौत की खबर से क्षेत्र में शोक व्याप्त है। गौरतलब है कि राजेश कुमार विद्यालय में पठन-पाठन के साथ ही स्काउटिंग एवं अन्य गतिविधियों में काफी रूचि रखते थे उनके निधन पर विद्यालय के प्रबंधक जवाहर प्रसाद दुबे ,सोनांचल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य केपी मौर्य ,नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार ,आरपी डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य नागेश पांडे एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है।