Friday, August 29, 2025

( खुटहन) दुकानदार से मारपीट के मामले में थाना खुटहन का एक सिपाही निलंबित दो व्यक्ति गिरफ्तार मामला दर्ज।

जौनपुर ( खुटहन) दुकानदार से मारपीट के मामले में थाना खुटहन का एक सिपाही निलंबित दो व्यक्ति गिरफ्तार मामला दर्ज।

खुटहन जौनपुर

ब्यूरो- नीरज कुमार खुटहन जौनपुर

मामला खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा ग्राम सभा के कोकना मलिकपट्टी गांव निवासी का है जहाँ पीड़ित खुटहन चौराहे के समीप बदलापुर रोड़ पर पान की दुकान चलाता है। पीड़ित बृजेश गुप्ता का आरोप है कि वृहस्पतिवार समय क़रीब 5:30 बजे थाने से दो सिपाही कमलापति यादव व एक अन्य आये और दुकान से पान मसाला, सिगरेट लिए और प्रायः की भांति बिना पैसा दिए जा रहे थे दुकानदार ने पैसा मांगा तो सिपाही गाली गलौज देने लगे तभी सिपाहियों ने अपने दो दबंग मददगार लोगों को फोन कर बुला लिया। दोनों दबंग अरविंद कुमार यादव ग्राम ऊँचवाडीह एवं सिद्धार्थ विशाल यादव उर्फ बबलू सपा नेता पुत्र लछमन दास यादव निवासी ग्राम शेरापट्टी को बुला लिए जिसके बाद दोनों लोगो ने दुकानदार को लात घूसों व लोहे की पाइप से जमकर मारापीटा वीडियो बना रहा पीड़ित का लड़का मोबाइल छीन कर उसे भी मार पीटकर घायल कर दिए। पीड़ित का आरोप है कि सिपाहियों के ऊपर मेरा करीब 6 माह से पैसा बकाया है। जब पैसा मांगता था तो डराते धमकाते थे।  यहां अभी भी कुछ अवांछित तत्व रेडा ठेला गुमटी वालों से फ्री में खाते पीते चले आ रहे हैं। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से सिपाही को निलंबित कर किया पीड़ित की तहरीर के आधार पर उक्त दोनों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir