तमकुहीराज : किसान पीजी कॉलेज सेवरही की जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के हित में एक बड़ी घोषणा की है उन्होंने कहा है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे नौजवानों के लिए सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है अक्टूबर से एक करोड़ युवाओं को टैबलेट दिया जाएगा ताकि उनकी तैयारियां बेहतर ढंग से हो सके सीएम ने कहा कि कुशीनगर समेत सभी जिलों में अभ्युदय कोचिंग शुरु की जाएगी इन युवाओं को डिजिटल के साथ टैब
लेट भी दिया जाएगा ताकि वह ऑनलाइन किसी भी कोचिंग संस्था से जुड़कर अपनी पढ़ाई बेहतर ढंग से कर सकें मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इसके साथ ही 18 से 25 वर्ष के एक करोड़ युवाओं को जो स्नातक डिप्लोमा डिग्री आदि में अध्ययनरत होंगे उनके लिए अक्टूबर माह में टेबलेट वितरण का शुभारंभ किया जाएगा यह सरकार युवाओं के लिए हित में सोचती है युवा ही हमारे देश के भविष्य हैं इसके अलावा आज यूपी गवर्नमेंट ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इस जानकारी को साझा किया है।