भीषण जाम के चपेटे में,रेंग रहा है डीडीयू नगर ,पैदल चलना भी मुश्किल
चन्दौली ब्यूरो/पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, होली के त्यौहार को लेकर बाजार में खरीदारी करने आए लोगों की भीड़ के कारण नगर में भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। नगर में विगत दिनों से सुबह से ही रेंगते हुए ट्रैफिक को संभालने के लिए जहा तहां कुछ पुलिसकर्मी पसीना बहाते दिखे लेकिन अप्रशिक्षित सिपाहियों के भरोसे डीडीयू नगर के भीषण जाम पर काबू पाना नामुमकिन दिख रहा है।
लगता है इस भीषण जाम से अब कोई अदृश्य शक्ति ही बचा सकता है,
चन्दौली से संजय शर्मा की रिपोर्ट।