वाराणसी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार का दोपहर बाद सोनभद्र से लौटकर सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। वह काशी में रात्रि प्रवास भी करेंगे। इससे पहले वह अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे। विश्वनाथ धाम समेत अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन के बाद वह निर्माणाधीन परियोजना के साथ सड़क चौड़ीकरण के काम का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।
प्रोटोकाल के मुताबिक सीएम योगी दोपहर 1.35 बजे हेलीकाप्टर से पुलिसलाइन स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। 1.40 बजे राबर्ट्सगंज के उरमौरा स्थित डायट के लिए रवाना होंगे। 1.45 बजे डायट परिसर में आयोजित विधायक खेल महाकुम्भ के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 3.20 पर वहां से वाराणसी के लिए रवाना होंगे। वाराणसी पुलिस लाइन के हेलीपैड पर शाम 3.45 बजे पहुंचने के बाद वह सर्किट हाउस रवाना होंगे। जहां शाम 4.30 से पांच बजे तक जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।
इसके बाद शाम पांच से 6.15 बजे तक अफसरों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक के बाद श्री काल भैरव मंदिर, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। देर शाम करीब सात बजे से वह विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। इसमें निर्माणाधीन सड़क चौड़ीकरण परियोजना और कज्जाकपुरा आरओबी प्रस्तावित है। सर्किट हाउस में रात्रिविश्राम के बाद शुक्रवार सुबह वह गंतव्य के लिए रवाना होंगे।