Friday, August 29, 2025

शाम पांच बजे तक मतदान सत्तावन प्रतिशत रहा

शाम पांच बजे तक मतदान सत्तावन प्रतिशत रहा
सोनभद्र
घोरावल विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे मतदान प्रारंभ हो गया। इसके बाद मतदाताओं बूथों पर लंबी लाइन लग गई।दोपहर बाद 3 बजे तक मतदान केंद्रों पर लंबी कतार लगी रही।घोरावल नगर के प्राथमिक विद्यालय बीआरसी पर मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई। माध्यमिक विद्यालय एकलव्य नगर बूथपर भी मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई। पिपरवार, लोहांडी, गुरुवल, धौराकुंड, डोमखरी, कुसुम्हा, महुआंव पांडेय, खुटहां, सतौहा, नेवारी, पेढ़, नेवारी, धुरकरी, भैंसवार, घुवास, उभ्भा, मूर्तियां, परसौना इत्यादि गांवों में बुथों पर सुबह 9:00 बजे के बाद मतदाताओं की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई।दोपहर 12 बजे तक करीब 26 प्रतिशत वोट पड़े,जबकि शाम 3 बजे तक करीब 50 प्रतिशत मतदान हुआ।अपराह्न तीन बजे के बाद अधिकांश मतदान केंद्रों पर सन्नाटा छाया रहा और कम मतदाता दिखाई पड़े।घोरावल नगर में 50 से अधिक मतदाता वोटर लिस्ट में नाम न होने से वापस लौट गए। दुद्धी विधानसभा का संपूर्ण मतदान 64% व रॉबर्ट्सगंज विधानसभा का संपूर्ण मतदान 59.98% व घोरावल विधानसभा का 5:00 बजे तक मतदान 57.58% व
ओबरा विधानसभा का 5:00 बजे तक मतदान प्रतिशत 48.34%।इस प्रकार
सोनभद्र जिले का का कुल मतदान प्रतिशत 5:00 बजे तक 57 % लगभग रहा।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir