Friday, August 29, 2025

विद्युत विभाग के जैई शिवजीत यादव ने राजातालाब पावर हाउस की संभाली कार्यभार

विद्युत विभाग के जैई शिवजीत यादव ने राजातालाब पावर हाउस की संभाली कार्यभार

वाराणसी:- जिला वाराणसी के राजातालाब विद्युत विभाग के जेई शिवजीत यादव ने बृहस्पतिवार को कार्यभार संभाल लिया है इसके पूर्व वह वाराणसी के सारनाथ में स्थित एक पावर हाउस में जेई के पद पर तैनात थे
उन्होंने यह भी बताया कि मैं हमेशा विद्युत विभाग के कस्टमर की कोई समस्या को तुरंत निस्तारण कराने का प्रयास करूंगा जिससे राजातालाब पावर हाउस पर बधाईयों का ताता लगा हुआ था जिससे आशीष मोदनवाल पत्रकार एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य हरहुआ के जैई लालव्रत प्रजापति एसडीओ डीके पांडे जी, राजेश यादव रविंदर , इंद्रजीत, पिंटू ,रशीद, आदि लोगों ने पहुंचकर उन को माला पहनाकर बधाई दी

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir