अनियंत्रित होकर कारपेट लदी मैजिक गाड़ी पलटी
सेवापुरी-सेवापुरी क्षेत्र के कछवा से कपसेठी मार्ग पर स्थित सकलपुर में गुरुवार को दोपहर में चंदौली से कारपेट लादकर तेज रफ्तार से भदोही जा रहे मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गयी। जिससे ड्राइवर व खलासी को हल्की चोटे लगी।घटना के तुरंत बाद पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से उक्त दोनों घायलों को गाड़ी से बाहर निकाल कर नजदीक के हॉस्पिटल में उपचार कराया गया।