Friday, August 29, 2025

कोतवाली पुलिस ने लाखों रुपए की हीरोइन की बरामद, दो तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़े

कोतवाली पुलिस ने लाखों रुपए की हीरोइन की बरामद, दो तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़े

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

सदर कोतवाली पुलिस ने
कोतवाली क्षेत्र के पकरी गांव में स्थित तालाब के पास रविवार की सुबह 9:00 बजे के करीब घेराबंदी कर पुलिस ने दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्करों के पास से करीब पौने नौ लाख रुपए की 87 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ के दौरान तस्करों ने हेरोइन के कारोबार में शामिल कई लोगों के बारे में अच्छी जानकारी दी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया।

रविवार की सुबह करीब नौ बजे पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पकरी गांव में स्थित तालाब के पास दो व्यक्ति हेरोइन लेकर किसी का इंतजार कर रहे हैं। एसपी के निर्देश पर फोर्स के साथ कोतवाल अविनाश चंद्र सिन्हा, स्वाट टीम प्रभारी अमित तिवारी, एसओजी प्रभारी श्याम बहादुर यादव और कस्बा चौकी इंचार्ज मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंच गए।

पुलिस को देखते ही वहां पर पहले से मौजूद दो युवक भागने लगे। लेकिन पुलिस कर्मियों ने पीछा कर दोनों को धर दबोचा और उनसे पूछताछ की तो वे हेरोइन होने की बात स्वीकार की। सिटी सीओ राजकुमार तिवारी ने बताया कि पकड़े गए सदर कोतवाली क्षेत्र के देवरी गांव निवासी अनिल के पास से 44 ग्राम हेरोइन और बहुअरा गांव निवासी मोहम्मद उमर उर्फ बबलू के कब्जे से 43 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तस्करों के कब्जे से बरामद हेरोइन की कीमत करीब पौने नौ लाख है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया गया।

TTM news se Anand Prakash Tiwari ki reportm

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir