वाराणसी के मोकलपुर में बाढ़ का कहर: बेला टोला के आठ घर जलमग्न, प्रशासन बेखबर
वाराणसी (चिरईगांव ब्लॉक), 3 अगस्त 2025
गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर ने एक बार फिर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है। वाराणसी के चिरईगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा मोकलपुर के बेला टोला (भिखारी वीर बाबा के पास) में हालात बेहद गंभीर हो चुके हैं। यहां सात से आठ घर पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं, और लोग जान जोखिम में डालकर अपने घरों में फंसे हुए हैं।
प्रभावित परिवारों को नहीं मिली कोई सहायता
स्थानीय निवासी तहसीलदार सिंह, जंगली गॉड, प्रभु गॉड, सुनील, संजय समेत कई अन्य परिवार बाढ़ के पानी में घिरे हुए हैं। न कोई नाव आई, न कोई राहत सामग्री पहुंची। लोग पानी और भोजन के लिए तरस रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सरकारी सहायता नहीं पहुंच पाई है।
स्थानीय निवासियों की पीड़ा
गांव वालों का कहना है कि यह हर साल की त्रासदी बन गई है।
“चारों ओर पानी है, बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं है। न नाव मिली, न पीने का पानी। प्रशासन ने कोई मदद नहीं दी,”
एक स्थानीय बुजुर्ग ने दुख जताते हुए कहा।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने ग्राम प्रधान, बीडीओ, ADO, और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को कई बार सूचना दी, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। इलाके में पिछले कई वर्षों से कोई पक्का मार्ग नहीं बना, जिससे हालात हर साल और खराब होते जा रहे हैं।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
जब इस बारे में चिरईगांव ब्लॉक के वीडियो वीरेंद्र द्विवेदी से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा:
g
“हमें इसकी जानकारी नहीं दी गई थी। यह काम प्रधानों का होता है कि समय रहते हमें सूचित करें। हम इसकी जांच करवा रहे हैं और उचित कार्रवाई की जाएगी।”
जनता की मांगें
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि:
तुरंत नाव और राहत सामग्री की व्यवस्था की जाए
प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए
पक्का आवागमन मार्ग और बाढ़ नियंत्रण की स्थायी योजना बनाई जाए
प्रदर्शन की चेतावनी
अगर जल्दी कोई राहत नहीं पहुंची, तो ग्रामीणों ने प्रशासनिक कार्यालयों का घेराव करने की चेतावनी दी है।
समस्या हर साल दोहराई जा रही है, लेकिन समाधान के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। अब ज़रूरत है ठोस कार्रवाई की, कागज़ी जांच की नहीं।