चिरईगांव (वाराणसी)। बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) विजय कृष्ण उपाध्याय ने बुधवार को ग्राम पंचायत बभनपुरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत के चारों आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाए गए। इस लापरवाही पर सीडीपीओ ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेया रोकने के निर्देश दिए।
सीडीपीओ ने बताया कि ग्रामवासियों – गुड्डू राम, जितेंद्र यादव, अवनीश यादव, राजेश राम और कंचन यादव – ने शिकायत की थी कि बभनपुरा में आंगनबाड़ी केंद्र ठीक से संचालित नहीं हो रहे हैं। शिकायत में यह भी कहा गया था कि केंद्रों पर बच्चों और महिलाओं को पोषाहार नहीं मिलता और लाभार्थियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है।
शिकायत की जांच के लिए जब बुधवार को सीडीपीओ स्वयं बभनपुरा पहुंचे तो सभी केंद्र बंद मिले। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि केंद्र नियमित रूप से नहीं खुलते और संचालन में अनियमितता है।
सीडीपीओ ने कहा कि दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और बच्चों तथा महिलाओं को पोषाहार वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।