लोहता पुलिस की हुड़दंगियों पर कड़ी नजर
लोहता होली/ रंगोत्सव को देखते हुए लोहता थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय सदलबल क्षेत्र में बराबर चक्रमण कर सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा लिया।
लोहता पुलिस ने सड़क पर रंग खेलने वालों से अपील करते हुए कहा कि मेडिकल सम्बंधित जाने वालों को जबरजस्ती रंग न लगाएं। वही मीना बाजार, धमरिया, हरपालपुर क्षेत्र में लोगो से पुलिस ने शबे बारात व होली को भाईचारे का सन्देश देने का अपील किया। थानाध्यक्ष ने कहा कि हुड़दंगियों पर पुलिस की विशेष नजर है।
✍️ *UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट*