चिरईगांव। स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय से रविवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्कूटी रैली निकाली गयी। रैली को बीडीओ विमल प्रकाश पांडेय व एडीओ कमलेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली खानपुर, उमरहां, बरियासनपुर होते हुए पुनः ब्लॉक पर पहुंच कर समाप्त हुयी। रैली में शामिल लोग पहले मतदान-फिर जलपान आदि नारें लिखी तख्तियां लिए हुए थे। रैली में सीडीपीओ विजय कृष्ण उपाध्याय, पीएचसी प्रभारी डॉ. अमित सिंह. दिलीप सोनकर, हवलदार यादव, दुर्गेश सिंह, संगीता सिंह , शहनाज बेगम, विवेक रंजन आदि शामिल थे।