हैदराबाद के प्रख्यात साहित्यकार एवं प्रोफेसर जामि प्रसाद राव द्वारा लिखित सात पुस्तकों का विमोचन काशी हिन्दी विद्यापीठ द्वारा सुदामा फाउण्डेशन चितईपुर, वाराणसी में संपन्न –
वाराणसी महानगर के चितईपुर के सुदामा फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.राजीव गौतम के स्वागत संयोजन में काशी हिन्दी विद्यापीठ के कुलसचिव कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन में हैदराबाद के प्रख्यात साहित्यकार एवं प्रोफेसर जामि प्रसाद राव द्वारा लिखित सात पुस्तकों का विमोचन मुख्य अतिथि शिवचन्द सिंह – बिहार सरकार के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी के गरिमामयी उपस्थिति में काशी हिन्दी विद्यापीठ के उपकुलपति डॉ. महेंद्र तिवारी अलंकार के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संचालन कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक ने किया।
उक्त विमोचन समारोह के दौरान सुदामा फाउण्डेशन एवं काशी हिन्दी विद्यापीठ द्वारा प्रोफेसर जामि प्रसाद राव द्वारा विशेष सराहनीय साहित्यिक योगदान को दृष्टिगत रखते हुए विद्या – वाचस्पति विशेष मानद सम्मान भेंट करके उन्हें सम्मानित भी किया गया। राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता ने जगतगंज अपने कार्यालय पर प्रोफेसर जामि का अभिनन्दन किया गया।
अपने काशी में अभिनन्दन से अभिभूत प्रोफेसर जामि प्रसाद राव ने कहा कि आज काशी आकर मैं अपने इहलोक और परलोकवासी पूर्वजों की आत्मा को भी धन्य महसूस कर रहा हूं। मां गंगा में स्नान,नौकायन, बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी, माता अन्नपूर्णा जी का पूजनोपरांत काशी हिन्दी विद्यापीठ, सुदामा फाउण्डेशन, राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी सहित अनेकों संस्थाओं से जुड़े लोगों द्वारा जो स्नेह प्यार कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक जी के संयोजन में मिला है।वो मेरे जीवन का अत्यंत यादगार क्षण है।