Friday, August 29, 2025

मोहनसराय हाईवे ओवर ब्रिज पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घायल भाई की इलाज के दौरान हुई मौत

मोहनसराय हाईवे ओवर ब्रिज पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घायल भाई की इलाज के दौरान हुई मौत

 

ट्रामा सेंटर में घायल बहन का हो रहा है इलाज

 

मृतक मनोज कुमार यादव की फाइल फोटो

रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनसराय पुलिस

चौकी के पास हाईवे ओवर ब्रिज पर शनिवार को दिन में 2 बजे ट्रक टक्कर से बाइक सवार भाई मनोज यादव उम्र 26 वर्ष तथा बहन उर्मिला उम्र 42 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोहनसराय चौकी इंचार्ज शिवानंद सिसोदिया ने उक्त दोनों घायलों को इलाज के लिए बीएचयू में स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। इलाज के दौरान रविवार को घायल मनोज यादव की मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक मनोज यादव के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। मृतक मनोज यादव की पत्नी आरजू देवी की गोद में सात माह का एक बच्चा है।घटना की जानकारी होने पर पत्नी आरजू देवी व मां राधा देवी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहता थाना क्षेत्र के सरवनपुर निवासी शारदा यादव का पुत्र मनोज यादव लंका थाना क्षेत्र के डाफी के पास नैपुरा गांव में अपनी बहन उर्मिला के घर गया हुआ था।जहा से अपनी बीमार बहन उर्मिला देवी को बाइक पर बैठाकर रूपापुर दवा के लिए जाते समय मोहनसराय हाईवे स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर ट्रक ने बाइक में टक्कर मारते हुए फरार हो गया। जिससे बाइक सवार भाई-बहन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मनोज यादव की मौत हो गई और बहन उर्मिला देवी का इलाज चल रहा है।

 

UP 18 NEWS से Rajesh Mishra  की रिपोर्ट …

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir