Friday, August 29, 2025

अपहरण से सम्बन्धित 01 नफर फरार अभियुक्त के विरुद्ध नोटिस चस्पा कर बजाई गई डुगडुगी।

अपहरण से सम्बन्धित 01 नफर फरार अभियुक्त के विरुद्ध नोटिस चस्पा कर बजाई गई डुगडुगी।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
थाना पिपरी पुलिस ने धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई करते हुए एक नफर फरार अभियुक्त के विरुद्ध हुई कार्यवाही।

प्राप्त विज्ञप्ति जारी के अनुसार थाना पिपरी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग अन्तर्गत धारा 363, 366 भादवि से सम्बंधित 01 नफर फरार अभियुक्त किशन साहनी पुत्र सरजू साहनी, निवासी चाचा कॉलोनी रेणुकूट, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की गयी । पंजीकृत अभियोग में अभियुक्त निरन्तर फरार चल रहा था तथा अभी तक मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहा था। जिसपर न्यायालय के आदेश पर धारा 82 सीआरपीसी के तहत उद्घोषणा की गयी तथा डुगडुगी बजवा कर अभियुक्त उपरोक्त के निवास स्थान पर नोटिस चस्पा कराकर मुनादी करायी गयी । फरार अभियुक्त समयावधि में न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होता है तो उसके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायेगी । इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक पिपरी अजय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी रेणुकूट उ0नि0 शिवकुमार सिंह मय पुलिस बल मौजदू रहे ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir