10 साल का लड़का…SDM के पास पहुंचा
बोला- Sir, दौड़ते-दौड़ते मम्मी बीमार हो गईं, स्टेटस देख लीजिए, 4 साल से अब तक जमीन नहीं मिली
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
सर, हम पिछली बार आए थे, तो कहा गया था कि जमीन नाप दी जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। केस का स्टेटस भी देख सकते हैं। मामले के 4 साल हो गए हैं, लेकिन अब तक कब्जा नहीं हो सका है।” यह शब्द 10 साल के बच्चे के हैं। जमीन के मामले में न्याय की गुहार लगाने पहुंचे बच्चे ने जिस तरह अपनी बात रखी, उससे वहां बैठे ADM-SDM समेत सभी अधिकारी हैरान हो गए।
मामला कुशीनगर के कशया का है।यहाँ शनिवार को तहसील समाधान दिवस में फ़रियादी अपने मामलो को निपटारे के लिए पहुँच रहे थे।ज़्यादातर अधेड़ बुजुर्ग थे।भीड़ में गिनती की कुछ महिलायें थी।इन सबके बीच एक बच्चा पेपर लेकर नायब तहसीलदार के सामने खड़ा हो गया।
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट