Friday, August 29, 2025

सड़क बनाने की माँग को लेकर युमंद ने अपर जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

सड़क बनाने की माँग को लेकर युमंद ने अपर जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

युवा कल्याण विभाग के सहयोगी संगठन युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओ के द्वारा राबर्ट्सगंज ब्लाक के सिन्धुरी ग्राम पंचायत के राजस्व गाँव मंडरा में जिलापंचायत द्वारा अधूरे सड़क को बरसात से पहले पूरा बनाने की माँग को लेकर बुधवार को अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे आशुतोष कुमार दुबे को ज्ञापन सौंपा गया। वहीं युवक मंगल दल के जिलाउपाध्यक्ष संतपति मिश्रा व संरक्षक जय प्रसाद मौर्य ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य राजस्व गाँव मंडरा से राजस्व गाँव बसुंधरी तक पाँच सौ मीटर तक जिलापंचायत द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में कराया जा रहा था।

जिस पर वर्तमान समय में सोलंग भी पड़ा हुआ है।जो कि 2022 में विधानसभा चुनाव आ जाने के कारण काम को यथावत रोक दिया गया। आज विधानसभा चुनाव बिते लगभग एक वर्ष का समय जा चुका अभी भी सड़क का काम जस का तस पड़ा है। जिससे उस रास्ते मे सोलंग बिछे होने के कारण आने जाने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वही अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इमरान अंसारी ने बताया कि अपर जिलाधिकारी ने उक्त सड़क का अधूरा पड़ा हुआ काम को पूरा कराए जाने के लिए आश्वासन दिये।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir