चोरी के सामान के साथ पांच गिरफ्तार
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
शक्तिनगर पुलिस ने चोरी के सामान सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।पूर्व में विभिन्न स्थानों हुए चोरी का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जयंत जी आई सी सड़क पर पुलिस टीम के साथ पहुचे जहा कुछ लोग चोरी का सामान बेचने के फिराक में थे ।पुलिस तत्काल कार्यवाही करते हुए बताई गई जगह पर पहुच कर सामान सहित पांचो आरोपियो को पकड़ लिया । आरोपियों ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले ही कालोनी स्थित एक घर ,मोबाइल टावर का केबिल व डीह बाबा के नजदीक स्थित एक घर में चोरी को अंजाम दिया था । अपने नशे की लत व अन्य शौक पुरा करने के आदती आरोपी चोरी किया करते हैं । पकड़े गये आरोपी सुग्रीव पुत्र विनोद,भोला पुत्र रमेश निवासी सिम्लेक्स,अरबाज पुत्र चांद खान निवासी वैढ़न,सूरज पुत्र राजेन्द्र निवासी चिल्कडाँड़ ,विमलेश पुत्र श्यामलाल निवासी सिंपलेक्स व सुरेन्द्र पुत्र छोटु निवासी अंबेडकर नगर के पास सफेद व पीली धातु से बने जेवर,कम्प्यूटर व प्रिंटर के सामान एवं तांबे का केबिल तार बरामद किया गया है ।