Friday, August 29, 2025

आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट घोरावल इकाई ने दिया ज्ञापन

घोरावल सोनभद्र-

आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट घोरावल इकाई ने बुधवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि कोल जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया जाए।और वनाधिकार कानून के तहत जंगल की पुश्तैनी जमीन पर कब्जाधारियों को पट्टा दिया जाय।कोल जाति व आदिवासी समुदाय आजीविका के लिए वन उत्पाद व वन भूमि पर निर्भर करता है। लेकिन वनाधिकार कानून का क्रियान्वयन ठीक नहीं है। अनुसूचित जनजाति के अपात्र घोषित किए गए दावों का पुनः सत्यापन कराया जाएं।साथ ही बेदखली समेत किसी भी तरह के उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए। यह पत्र मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित उपजिलाधिकारी घोरावल के माध्यम से दिया गया है।इस अवसर पर श्री कांत सिंह, सदानंद, लालधारी,सूरज आदि रहे।

UP 18 NEWS से राम अनुज धर द्विवेदी

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir