बृक्षारोपण कर मनाया गया बलिदान दिवस
सेवापुरी विधानसभा के राजातालाब मण्डल के मिल्कीपुर बूथ संख्या 297 पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर के अवसर पर बूथ के महिला महामंत्री पुष्पा देवी के हाथों से पेड़ लगाया गया ।इन्होंने बताया कि बृक्ष पुत्र के समान होता इसका देख रेख अपने पुत्र के देख रेख करना चाहिए जिससे यह हरा भरा रहे ।जिसमे भाजपा नेता प्रेम शंकर पाठक बताया कि . श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने भारत की एकता व अखंडता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर देने वाले थे ।
तथा भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद् व प्रखर राष्ट्रवादी विचारक है परम् पूज्य जी बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
जिसमे जिला कार्यसमिति के सदस्य प्रेम शंकर पाठक ,जिला कार्यसमिति सदस्य शिवशंकर पटेल,सेक्टर संयोजक संदीप गुप्ता , राजदेव मौर्या ,विशाल पाठक आदि लोगो ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया ।