ग्राम सभा खानपुर में आरआरसी सेंटर व सामुदायिक शौचालय उपेक्षा का शिकार
,
चिरईगांव विकासखंड के ग्राम सभा खानपुर में आरआरसी सेंटर और सामुदायिक शौचालय लापरवाही की भेंट चढ़ चुके हैं। आरआरसी सेंटर, जिसे कूड़ा निस्तारण और पर्यावरण संरक्षण के लिए बनाया गया था, आज गोदाम में तब्दील हो चुका है। यहां बल्ली पटरा रखा गया है और अव्यवस्था का आलम साफ झलक रहा है।
वहीं, गांव का सामुदायिक शौचालय भी सालो से बंद पड़ा हुआ है। अंदर गंदगी का अंबार लगा है, जिससे दुर्गंध फैल रही है और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शौचालय का ताला बंद होने से ग्रामीण खुले में शौच करने को मजबूर हैं, जिससे स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ रही हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर के पास स्थित तालाब में गंदा पानी और जलकुंभी जमा है। इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।
इस मामले में प्रधान संघ अध्यक्ष लाल बहादुर पटेल (ग्राम प्रधान खरगीपुर) को भी ग्रामीणों ने अवगत कराया है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं।
ग्रामीणों ने मांग की है कि तत्काल आरआरसी सेंटर को सही उपयोग में लाया जाए, सामुदायिक शौचालय को खोला व साफ कराया जाए और तालाब की सफाई कराई जाए।