कोतवाली पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं आई0टी एक्ट से सम्बन्धित फरार अभियुक्त के विरुद्ध की गयी धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
बुधवार को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 180/2022 धारा 328, 376, 323, 506, 497, 506, 497, 316, 363, 366 भादवि व 67 आईटी एक्ट से सम्बंधित फरार अभियुक्त दीपक कुमार यादव पुत्र शेषधर यादव निवासी ग्राम बड़वापुर, थाना ज्ञानपुर, जनपद भदोही के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
यहां अवगत कराना है कि थाना कोतवाली पर पंजीकृत अभियोग में फरार चल रहा हैं उपरोक्त अभियुक्त अभी तक माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहा हैं। जिसपर माननीय न्यायालय के आदेश पर धारा 82 सीआरपीसी के तहत उद्घोषणा की गयी तथा डुगडुगी बजवा कर अभियुक्त उपरोक्त के निवास स्थान ग्राम बड़वापुर, थाना ज्ञानपुर, जनपद भदोही में स्थित मकान, सार्वजनिक स्थान व पंचायत भवन पर नोटिस चस्पा कराकर मुनादी करायी गयी । यदि फरार अभियुक्त समयावधि के भीतर माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । इस मौके पर निरीक्षक अपराध श्री कृष्णानन्द राय, थाना रॉबर्ट्सगंज मय पुलिस बल तथा उपनिरीक्षक श्यामजीत यादव मय हमराह थाना ज्ञानपुर, जनपद भदोही मौजदू रहे ।
Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari/ Chandra Mohan Shukla✍️