Friday, August 29, 2025

भारतीय जनता पार्टी के 196 प्रत्याशियों में किस जाति के कितने प्रत्याशी है आइए जानते है

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां इस समय बहुत जोरों शोरों से चल रही है और हर पार्टी अपना समीकरण साधने में लगे हुये है, हर पार्टी वाले जिस तरह से चुनाव कितने चरण में होना है उसी हिसाब से अपने पार्टी का प्रत्याशी घोषित कर रही  है आम जनमानस के भी जेहन में एक जरूर ख्याल आता है की किस पार्टी वालों ने कौन से जाति को कितना टिकट दिया है भारतीय जनता पार्टी 196 प्रत्याशियों की सूची दी है जिनमें से कौन से जाति को कितना टिकट मिला है आइए जानते हैं।
ओबीसी- 72
दलित- 37
ठाकुर- 36
ब्राह्मण- 25
बनिया/कायस्थ- 14
पंजाबी खत्री- 3
सिख- 2
सिंधी- 1
अन्य- 5

पूर्व आईपीएस को भी मिला टिकट भाजपा ने पूर्व आईपीएस असीम अरुण पर भी भरोसा जताया है. असीम अरुण ने कानपुर के पुलिस कमिश्नर पद से वीआरएस लिया था. असीम अरुण कन्नौज सीट से भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. कांग्रेस से इस्तीफा देने वाली अदिति सिंह पर भी भाजपा ने भरोसा जताया है. अदिति सिंह को रायबरेली सदर सीट से टिकट दिया गया है.

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir