आगामी त्योहार होली के मद्देनजर करमा थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
करमा/सोनभद्र(बी एन यादव )
आगामी त्योहार होली के मद्देनजर करमा थाना परिसर में थाना ध्यक्ष प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आहुत की गयी थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी प्रकार की दिक्कतें आती है तो आप पुलिस को आप बेहिचक सूचित करें पुलिस आप की आप के सहयोग के लिये है उपस्थित लोगों से क्षेत्र की समस्याओं के बिषय में भी जाना उक्त अवसर पर राजेश मिश्रा, रबिन्द्र बहादुर सिंह, रामफेर चौहान, रमेश चौहान, रामनारायण जायसवाल, प्रमोद सिंह, रामपति पटेल, रविकान्त तिवारी, समेत अन्य क्षेत्र के संभ्रांत लोग व पत्रकार बन्धु उपस्थित रहें!