Friday, August 29, 2025

परमेश्वर दयाल को मिली ‘सोन रत्न’ की मानद उपाधि, हर्ष

परमेश्वर दयाल को मिली ‘सोन रत्न’ की मानद उपाधि, हर्ष

सोनभद्र। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव पुष्कर को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए मीडिया फोरम ऑफ इंडिया (न्यास) द्वारा सोन रत्न की मानद उपाधि से विभूषित किया गया है । डॉ परमेश्वर दयाल पिछले लगभग तीन दशक वर्षों से विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़कर समाज हित में पत्रकारिता को जीवंतता प्रदान कर रहे हैं। उन्हें इसके पूर्व भी कई अन्य पत्रकार संगठनों की ओर से पत्रकारिता के क्षेत्र में सम्मानित किया जा चुका है।
बताते चलें कि पत्रकारों की राष्ट्रीय संस्था मीडिया फोरम ऑफ इंडिया (न्यास) द्वारा बीते 17 जनवरी को आयोजित एक संगोष्ठी में उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सोन रत्न की मानद उपाधि से विभूषित करने का निर्णय लिया गया था किंतु अस्वस्थता के कारण वे उक्त अवसर पर उपस्थित नहीं हो सके थे। ऐसे में शनिवार को संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी द्वारा स्मृति चिन्ह, लेखनी, डायरी, अंगवस्त्रम और मानद उपाधि पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। डॉ परमेश्वर दयाल पुष्कर को पत्रकारिता के क्षेत्र में सम्मानित किए जाने पर सोनांचल के पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

UP 18 NEWS से चन्द्रमोहन शुक्ला की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir