महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ : अब दस फरवरी तक आवेदन का मौका, वाराणसी सहित पांच जिलों के सैकड़ों छात्रों को राहत:- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम व तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि दस फरवरी तक के लिए बढ़ा दी है। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित थी। किन्हीं कारणवश सैकड़ों विद्यार्थी अब तक आवेदन नहीं कर सके थे। वाराणसी सहित पांच जिलों के ऐसे छात्रों को राहत मिल गई।स्नातक प्रथम, तृतीय व पंचम तथा स्नातकोत्तर प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म सात जनवरी से आनलाइन ही भरे जा रहे थे। वाराणसी के अलावा चंदौली, भदोही, मीरजापुर व सोनभद्र में अब तक करीब 67000 विद्यार्थी परीक्षा फार्म भर चुके हैं। कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय के मुताबिक अब आनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी गई है। परीक्षार्थी अब संकाय, विभाग या संबंधित महाविद्यालयों में 14 फरवरी तक आवेदन की हार्डकापी जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब परीक्षा फार्म भरने की तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।