युवा पत्रकार हर्षवर्धन हुए सम्मानित
सोनभद्र। साहित्य, कला, संस्कृति के क्षेत्र में अनवरत रूप से कार्यरत विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी एवं युवा पत्रकार हर्षवर्धन केसरवानी को मीडिया फोरम आफ इंडिया के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी द्वारा हिंदी पत्रकारिता एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्र में उत्कृष्ट समाचार लेखन, सांस्कृतिक, साहित्यिक, आध्यात्मिक कार्यक्रमों के लाइव प्रसारण के लिए अंगवस्त्रम, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
ज्ञातव्य हो कि श्री केसरवानी द्वारा जिले में होने वाले सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण दिखाया जा रहा है। जिसके लिए इन्हें कई सम्मान भी मिल चुके हैं। बताते चलें कि कोविड-19 संक्रमण काल में जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज में विगत 27 वर्षों से आयोजित श्री रामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ का प्रथम बार लाइव प्रसारण देश- विदेश में रहने वाले रामकथा प्रेमियों को विगत 2 वर्षों से दिखाया जा रहा है। जिसे अब तक 15 लाख लोगों ने देखा है।
श्री केसरवानी के सम्मानित होने पर सांस्कृतिक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया है।
Up18news se chandramohan Shukla ki report