खुटहन जौनपुर खुटहन क्षेत्र के त्रिकौलिया गांव में आयोजित अंतर जनपदीय वालीबाल प्रतियोगिता में टीडी कालेज जौनपुर को कांटे के मुकाबले में पराजित कर आजमगढ़ की बीनापारा की टीम ने प्रतियोगिता जीत ली। मुख्य अतिथि समाजसेवी बिजय बहादुर यादव पुजारी ने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। बेस्ट आफ थ्री के आधार पर खेले गए मैच में बीनापारा आजमगढ़ की टीम ने पहला और अंतिम सेट जीतकर टीडी कालेज को पराजित कर दिया। प्रतियोगिता के निर्णायक धर्मेन्द्र यादव व अहमद तथा कमेंट्री संतोष सिंह व अफजल ने किया। राहुल यादव ने आभार प्रकट किया।