राष्ट्रीय लोक अदालत बारह मार्च को
सोनभद्र-
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी 12मार्च को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए प्रचार वाहन को जनपद न्यायालय परिसर से जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार यादव प्रथम ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। अपर जिला जज प्रथम खलिकुज्ज्मा ने बताया कि इस वाहन के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में लोगों को जानकारी तो होगी ही साथ ही विभाग के कार्यों के बारे में भी लोगों को उनको अधिकारों की जानकारी होंगी। साथ ही प्रचार वाहन के जरिए जनउपयोगी कार्यों और जन अपेक्षाओं के बारे में जानकारी साझा कर कानूनी सलाह और मदद के लिए विभाग के जरिए हो रहे कार्यो को अवगत कराया जाएगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी निहारिका सिंह चौहान ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार के लिए यह वाहन लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए सहायक होगा। तथा जरूरतमन्द एवं असक्षम लोगों को जागरूक करने का विशेष कार्य करेगा। साथ ही यह प्रचार वाहन शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को विधिक जानकारी देगी। ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्ण कालिक सचिव पंकज कुमार ने कहा कि यह प्रचार वाहन अदिवासी बाहुल्य व सुदूर इलाको में जाकर लोगो को पम्पलेट्स व बुकलेट्स वितरित कर आमजनमानस को विधिक अधिकारों के बारे में जागरूक किया जायेगा। इस मौके पर पैरा लीगल वॉलिंटियर्स राजन चौबे , अजित, ज्ञान प्रकाश सहित कई पैरालीगल वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report