Friday, August 29, 2025

चुनाव प्रचार करने पर सपा नेता को मिली धमकी,तीन पर केश

चुनाव प्रचार करने पर सपा नेता को मिली धमकी,तीन पर केश
घोरावल- राम अनुज धर द्विवेदी
घोरावल विधानसभा क्षेत्र में सपा का प्रचार करने वाले सपा नेता के साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई।उक्त नेता समाजवादी युवजन सभा का विधानसभा सचिव है।इस सम्बंध में रविवार देर शाम 3 युवकों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।इस मामले में गाली गलौज का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।पीड़ित का कहना है कि उसे धमकाने वाले लोग भाजपा के कार्यकर्ता हैं।
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के भगवास (सरवट) गांव निवासी स्वेत सिंह पटेल पुत्र सूर्यमणि सिंह ने रविवार को घोरावल कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 26 फरवरी 2022 को रात्रि करीब 11:30 बजे तीन लोग हमारे घर पर आए।उन लोगों ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार न करने और भाजपा का प्रचार करने का दबाव बनाया।विरोध करने पर उन लोगों ने मुझे मुझे भद्दी भद्दी गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। सपा के पक्ष में प्रचार करने पर उन लोगों ने अंजाम भुगतने की धमकी भी मोबाईल पर दिया।इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह ने बताया कि भगवास (सरवट) गांव निवासी स्वेत सिंह पटेल पुत्र सूर्यमणि सिंह की तहरीर पर रविवार देर शाम शाहगंज थाना क्षेत्र के टेटी माईनर निवासी मनीष केसरी पुत्र जोखन, शाहगंज थाना क्षेत्र के ओड़हथा निवासी सचिन पांडेय पुत्र अज्ञात व शाहगंज निवासी सुशील सिंह पुत्र अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 171 (ग), 504 व 506 के तहत केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir