जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घघाटन कर अभियान की शुरुआत की.
काशी में रचा इतिहास
ब्लड डोनेशन के लिए 41 स्वयं सेवी संस्थाओं ने मिलकर किया रक्तदान ।
23 मार्च शहीद दिवस पर 41 संस्थाओं से एक एक सदस्यों ने किया रक्तदान।
श्री कौशल राज शर्मा , जिलाधिकारी वाराणसी के नेक पहल पर काशी में सभी स्वैच्छिक रक्तदाता संस्थाओं व स्वैच्छिक रक्तदाताओं को एक साथ जोड़ते हुए ब्लड डोनेशन की एक बड़ी मुहिम रक्तदान महाअभियान का शुभारंभ हुआ।
रक्तदान को बढ़ावा देने वाली इस मुहिम में शहीद दिवस के अवसर पर दिनाँक 23 मार्च मंगलवार को आईएमए ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ।
रक्तदान महाअभियान का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का उद्घघाटन किया।
इस अवसर सभी संस्थाओं से आये रक्तदाताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कोविड के कारण ब्लड डोनेशन काफी कम हुआ जिससे मरीजों को रक्त के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। खासतौर से कैंसर व थैलेसेमिया के मरीज काफी परेशान हुए। अब गर्मी का भी मौसम आ रहा है जिसमे समान्यतः रक्तदान कम होता है।
इसी उद्देश्य से ब्लड डोनेशन करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं को जोड़कर एक ग्रुप बनाया गया है। उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेशन ग्रुप के सदस्य इस वर्ष हर रविवार को व अन्य विशेष दिवस पर बारी बारी से अपनी सुविधानुसार रक्तदान करेंगे। इसके लिए आगामी 6 माह का ब्लड डोनेशन कैलेंडर इसी हफ्ते जारी कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी संस्थाएं अपने स्वैच्छिक रक्तदाताओं की सूची उपलब्ध कराएंगी ताकि उसे वेबसाइट पर डाल दिया जाए। रेडक्रॉस सोसाइटी नोडल संस्था के रूप में कार्य करेगी और सभी स्वयमसेवी संस्थाओं को जोड़ते हुए ब्लड डोनर वालंटियर्स की सूची व ब्लड डोनेशन कैलेंडर तैयार करेगी।
सचिव रेडक्रॉस सोसाइटी डॉ संजय राय ने बताया कि आज कुल 41 संस्थाओं ने रक्तदान शिविर में भाग लिया और प्रत्येक संस्था से एक सदस्य ने रक्तदान किया। इन स्वैच्छिक रक्तदाता संस्थाओ व स्वैच्छिक रक्तदाताओं की एक सूची तैयार हो रही है, जिसमें उनका नाम, पता व मोबाईल नंबर दर्ज रहेगा। साथ ही नेगेटिव ब्लड ग्रुप व रेयर ब्लड ग्रुप की एक अलग सूची भी उपलब्ध होगी।
आज के रक्तदान शिविर का संयोजन व कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस सचिव डॉ संजय राय ने किया।
रक्तदान शिविर में रेडक्रॉस सोसाइटी, जेएसके फाउंडेशन, सन्त निरंकारी मण्डल , वाराणसी एथेलेटिक्स क्लब, मारवाड़ी युवा मंच , बनारस ब्लड प्वाइंट , बसंता वीमेन कॉलेज राजघाट, पीएनयू क्लब, लायंस क्लब गोल्ड, मारवाड़ी युवा गंगा , फार्मेसिस्ट एसोसिएशन , नागरिक सुरक्षा , कायस्थ महासभा, मारवाड़ी युवा अन्नपूर्णा , गायत्री परिवार, रोटरी क्लब साउथ , लायंस क्लब इंटरनेशनल , भारत विकास परिषद , सरस्वती इंटर कॉलेज, हम भारत संस्था , वीमेन स्प्रिट क्रिएशन , क्रीड़ा भारती, रायफल क्लब , राजस्थान ब्राह्मण मंडल, थैलेसेमिया सोसाइटी, रॉयल रेजीडेंसी, लायन क्लब गोल्ड, लायन क्लब सनशाइन, अतुल्य काशी, लायंस क्लब अर्जुन , साधना फाउंडेशन , माँ वैष्णो संस्था, मध्य देशी वैश्य सभा, क्षत्रिय कसेरा महासंघ, आर्ट ऑफ लिविंग, रक्त मित्र, सिंधी युवा मंच, खत्री हितकारिणी , अग्रसेन कॉलेज , सुधाकर महिला कॉलेज, डिप्लोमा इंजीनियर संघ सहित कुल 41 संस्थाओं के सदस्यों ने रक्तदान किया।