Friday, August 29, 2025

एटा जनपद में फर्जी मुठभेड़ के मामले में एडीजी जोन आगरा हुए सख्त

एटा जनपद में फर्जी मुठभेड़ के मामले में एडीजी जोन आगरा हुए सख्त

*फर्जी मुठभेड़ मामले में एडीजी राजीव कृष्ण ने लिया संज्ञान।*

*दोषी पुलिसकर्मियों पर निलंबन के बाद एफआइआर दर्ज करने के हुए आदेश।*

फर्जी मुठभेड़ मामले में 4 सिपाही निलंबित, अब FIR भी होगा दर्ज।

*इसमें 2 सिपाही स्वाट टीम के भी शामिल हैं।*

*पूरा मामला कोतवाली देहात थाना का है।*

*यह है पूरा मामला*
——————————
प्रवीण कुमार नाम के एक विकलांग व्यक्ति के द्वारा जिलाधिकारी विभा चहल को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था।जिसमें उसने बताया कि उसका ढाबा एटा से 5 किलोमीटर दूर आगरा रोड पर खुशाल गढ़ गांव के समीप बना हुआ है।जहां बीते दिनों कोतवाली देहात में तैनात सिपाही शैलेन्द्र यादव और सन्तोष यादव ने होटल पर खाना खाया और जब उसके भाई ने रुपये मांगे तो दोनों सिपाहियों ने उसके भाई की जमकर पिटाई कर दी।इस दौरान उन दोनों ने गाली-गलौज भी की।पीड़ित प्रवीण कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि दोनों सिपाहियों ने कहा कि ‘तेरा ढाबा नहीं चलने देंगे।’

*पीड़ित ने बताया कि* अगले दिन 4 *फरवरी* को दोपहर 2 बजे *थानाध्यक्ष इंद्रेश पाल सिंह* ने *स्वाट टीम* सहित भारी फोर्स के साथ ढ़ाबे पर दबिश दी।इस दौरान पुलिस होटल के कर्मियों सहित होटल पर खाना खा रहे दो बिहार के व्यक्ति और कुछ अन्य ग्राहकों सहित पुलिस लगभग 11 लोगों को उठाकर थाने ले आई।इसमें से *एक व्यक्ति को 1 लाख की रिश्वत लेकर छोड़ दिया।* जिसके *बाद फर्जी मुठभेड़ दिखाकर* बंटू नाम के शराब माफिया से अवैध शराब मंगाकर सभी *निर्दोषों पर* पुलिस ने शराब एवं अन्य मादक पदार्थ की तस्करी दिखाते हुए *6 तमंचे और गांजे की बरामदगी दिखाते हुए जेल भेज दिया।*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir