Friday, August 29, 2025

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को किरबिल में किया जनसभा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को किरबिल में किया जनसभा

यूपी में कांग्रेस की सरकार बनी तो किसान हित मे लागू की जाएगी योजनाए- भूपेश बघेल
सोनभद्र
शनिवार को छतीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उत्तर प्रदेश में हो रहे विधान सभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जन सभा किया गया। इस दौरान उन्होंने जहां भाजपा पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया।वहीं, ज्यादातर समय छत्तीसगढ़ में किए कार्यों का बखान कर जनता को रिझाने में लगे रहे। लोगों से वायदा किया कि अगर यूपी में कांग्रेस की सरकार बनी तो यहां छत्तीसगढ़ की तर्ज पर विकास किया जाएगा और किसान हित में योजनाएं लागू की जाएंगी।
भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर जिस प्रकार से किसान, नौजवान, दलित, आदिवासी और जाति-धर्म के नाम पर लोगों का नुकसान किया गया है, उससे प्रदेश काफी पिछड़ गया है। किसान देश की रीढ़ होता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 25 रुपये की दर से किसानों के धान की खरीद की जाती है। गायों के खुले घूमने पर जो किसानों का नुकसान हो रहा था उसके लिए भी योजना बनाई गई और गोबर खरीदारी का काम दो रुपये प्रति किलो के हिसाब से किया गया। राहुल गांधी की तरफ से किए गए वायदों का जिक्र करते हुए कहा कि, जब कांग्रेस सरकार आएगी तो किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। कहा कि, छत्तीसगढ़ एक छोटा सा प्रदेश है और जिस सोच के साथ हमने वहां काम किया है, वह नजीर है। बघेल ने कहा कि वहां अस्थाई रूप से नियुक्त अध्यापकों को दो लाख की संख्या में स्थाई किया गया। सब को ध्यान में रखकर हमने वहां काम किया। अगर उत्तर प्रदेश के अंदर कांग्रेस के सरकार आती है तो उसी तर्ज पर किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों के लिए काम किया जाएगा।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir