पंचायत सम्मेलन
ग्राम विकास का आधार बने, समितियां
काशी विद्यापीठ,रामपूर ग्राम पंचायत में पंचायत सम्मेलन का आयोजन ग्राम सभा स्थाई सामिति व लोक चेतना सामिति के सहयोग से किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता रीता देवी ने किया, सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधान प्रत्याशियों के परिचय के साथ किया गया,तत्पश्चात कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कैसे शसक्त हो, पंचायत सदस्यों की क्या भूमिका है ,ग्राम पंचायत के क्या काम है,और पंचायत में बनी 6 समितियों के क्या कार्य और अधिकार है इस पर विस्तार से समझ बनाया गया और पंचायत सदस्यों की सामिति में भूमिका पर भी चर्चा कर उनके कार्यो पर समझ बनाई गई,संविधान में क्या अधिकार पंचायत को मिला है इस पर चर्चा उपस्थित लोगों के बीच कर पंचायत मजबूती और पंचायत सदस्यों के कार्य और पंचायत सदस्य हेतु सक्रिय लोगो को सर्व सहमति से चिन्हित कर आम स्वीकृति बनाई गई,तथा उपस्थित सदस्यों द्वारा शसक्त ग्राम पंचायत निर्माण हेतु सहमति बनी,कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी विजय कुमार सिंह, राम जियावन, कैलाश राजभर, के साथ ही लक्षन, साधना, सुरेश,कलावती,गीता,शैलेंद्र समेत सैकड़ो ग्राम सभा सदस्यों की भागीदारी रही, लोक चेतना सामिति से पूनम दी, शर्मिला, प्रियंका, रचना की भागीदारी रही।