श्रमिक पंजीयन मेले का हुआ आयोजन
- करमा सोनभद्र(बी एन यादव )
स्थानीय थाना के प्रा. वि. करमा में श्रमिक पंजीयन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यअथिति डॉ. सुदामा पटेल क्षेत्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी रहे । पटेल ने चार साल पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए, पंजीकृत निर्माण श्रमिको के कल्याणारार्थ संचालित योजनाओं के बारे में बिस्तृत जानकारी दी ,जैसे चिकित्सा योजना, आवास सहायता योजना, शौचालय योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, महात्मा गाँधी पेंशन योजना, इसी प्रकार अनेक योजनाओं के बारे में जानकारी दिया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे करमा मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने सबका साथ सबका विकास के तहत आभार प्रकट किया।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश दुबे, पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष अशोक मौर्य,पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेश मिश्रा,ए डी ओ पंचायत राम शिरोमण पाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राम मूर्ति कुशवाहा, महामंत्री रबिन्द्र बहादुर सिंह, श्रम विभाग के दीपक कुमार के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।