Friday, August 29, 2025

परिवर्तन सेवा समिति ने किया होली मिलन समारोह।

परिवर्तन सेवा समिति ने किया होली मिलन समारोह।

 

चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर,परिवर्तन सेवा समिति के तत्वाधान में मासिक बैठक एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया इसमें समिति के द्वारा पूर्व में कराए गए कार्यों पर चर्चा हुआ एवं भविष्य में होने वाले सामाजिक कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई।

इसके उपरांत समिति के लोगों ने आपस में रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी और भविष्य में सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर योगदान देने का शपथ भी लिया।

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष चंद्रेश्वर जयसवाल ने उपस्थित सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परिवर्तन सेवा समिति एक संस्था ही नही एक परिवार है और तीज-त्योहार कोई भी हो वह समाज और परिवार के मिलन के बीच की कड़ी होते है यदि यूं कहें कि मिलन समारोह से पारिवारिक और सामाजिक सामंजस्य बढ़ता है तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगा, हमारा लक्ष्य रहा है गरीबों और असहायों की सेवा करना जिसको परिवर्तन परिवार पूरे तन्मयता से करने का प्रयास कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।

समिति के ट्रस्टी संजय जायसवाल ने कहा कि परिवर्तन सेवा समिति द्वारा की गई यह पहल समाज को एक मंच से जोड़कर सामाजिक, पारिवारिक रिश्तों को और अधिक मजबूत करती है तथा समिति के द्वारा कराए जा रहे सामाजिक कार्य काबिले तारीफ हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राजीव सिंह ने किया तथा संचालन अंकित त्रिपाठी ने किया।

इस मौके पर विजय जायसवाल, इंद्रपाल सिंह डिम्पल, दिलीप जायसवाल, शादाब आलम, एस फ़ाजिल, ई. शशिकांत जायसवाल गुरदीप सिंह , विश्वजीत मुखर्जी, शैलेंद्र गुप्ता , रवि प्रकाश, अमित मिश्रा बच्चा, सुशील जायसवाल, विनय सिंह, प्रदीप गुप्ता, दीना जायसवाल, हर्षित शर्मा, विष्णु जायसवाल, कृष्णा जायसवाल, खालिद वकार आविद, श्रेयांश जायसवाल, अक्षय प्रताप सिंह,आलोक झा, दिलीप गुप्ता, गगनदीप सिंह, दुर्गेश सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir