Friday, August 29, 2025

इंडिया कप अंडर 16 क्रिकेट में हिंदुस्तान टाइगर्स ने सीरीज में की 1-1 की बराबरी :- 

इंडिया कप अंडर 16 क्रिकेट में हिंदुस्तान टाइगर्स ने सीरीज में की 1-1 की बराबरी :-

अंडर-16 इंडिया कप 3 एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज के दूसरे मैच में हिंदुस्तान टाइगर्स ने बंजारा इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हरा कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली । बंजारा इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 41.2 ओवर में 235 रनों पर सिमट गई जिसमें बंजारा की तरफ से प्रतीक कुमार ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाए,सचिन 28, आयुष ने 16 रन बनाए,

हिंदुस्तान टाइगर्स की तरफ से अश्विन ने 4 विकेट, शुभम 3, शौर्य 2, श्रेयश ने 1 विकेट लिए । जवाब में हिंदुस्तान टाइगर्स ने 39 वें ओवर में 6 विकेट खोकर 237 रन बना लिए । हिंदुस्तान टाइगर्स की तरफ से शौर्य ने 50 रनों की शानदार पारी खेली, सनी प्रजापति ने 38 रन नाबाद बनाए सूरज 24, तरनदीप 21, बंजारा इंडियंस की तरफ से अविरल,आयुष,शुभम ने 1-1 विकेट लिए । आज के मैच के मैन ऑफ दी मैच हिंदुस्तान टाइगर्स के शौर्य सिंह को उनके ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया । सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मैच 30 मार्च को खेला जायेगा ।

Up 18 news report by Chandra Mohan Shukla

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir